एक युवक पर युवती ने नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। मामला रूद्रपुर का है।
जानें क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार जिस पर शनिवार को विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने आरोपी को पकड़कर आवास विकास चौकी पुलिस के सुपुर्द कर दिया। उनका आरोप था कि अल्मोड़ा की एक युवती है। वर्ष 2021 में उसकी अल्मोड़ा में फाइनेंस का काम करने के दौरान एक युवक से मुलाकात हुई। युवक ने अपना नाम समीर बताया और दोनों में दोस्ती हो गई। जिसके बाद युवक ने उसे नौकरी दिलाने का झांसा दिया और अपने साथ रुद्रपुर ले गया। बताया कि रुद्रपुर में युवक ने शादी करने का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाए। वहीं कुछ समय पहले ही युवती को पता चला कि युवक रामनगर का निवासी है और वह दूसरे धर्म से है। इस पर उसने युवक से धोखा देने की बात कहते हुए विरोध जताया। जिसके बाद युवक उसे ब्लैकमेल कर रहा है और सोशल मीडिया पर उसकी अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है।
कार्यवाही की मांग
उन्होंने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। आवास विकास चौकी प्रभारी अरविंद बहुगुणा ने कहा कि मामले में तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।