अल्मोड़ा: रामशिला मन्दिर मल्ला महल में रामनवमी के सुअवसर पर पूजी जाएंगी कन्याएं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी होगा आयोजन

रामनवमी के सुअवसर पर संस्कृति विभाग द्वारा कन्या पूजन एवं सॉस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 01ः00 बजे से मल्ला महल में किया जायेगा।

दुर्गा मां पर आधारित कथक, भरतनाट्यम एवं संगीत आदि कार्यक्रम का होगा आयोजन

  प्रभारी प्रधानाचार्य भातखण्डे हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय डा० चन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि दिनॉंक 30 मार्च, 2023 को रामशिला मन्दिर मल्ला महल में राम नवमी के शुभ अवसर पर संस्कृति विभाग द्वारा कन्या पूजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 01ः00 बजे से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर भातखण्डे हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय द्वारा रामचन्द्र जी और दुर्गा मां पर आधारित कथक, भरतनाट्यम एवं संगीत आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, एडम्स बालिका इण्टर कॉलेज एवं आर्यकन्या इण्टर कॉलेज द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे।

प्रसिद्व लोक कलाकारों को किया जाएगा सम्मानित

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर प्रसिद्व लोक कलाकार सन्तराम एवं आनन्दी देवी और नैननाथ रावल को कुमाऊं की लोक कला में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जायेगा।