अल्मोड़ा: NDA की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए सुनहरा अवसर, 35 days NDA Bootcamp में करें प्रतिभाग, मिलेगा यह लाभ

एनडीए की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। 35 days NDA Bootcamp शुरू होने वाला है। जिसमें इच्छुक युवा प्रतिभाग कर सकते हैं।

200 से अधिक बच्चो को सेना मे अफसर बना चुके हैं रुद्र रावत, 35 दिनों मे तैयारी कराने का उठाया जिम्मा

NDA -153 की लिखित परीक्षा जो 21अप्रैल को होनी है (written)  की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए रुद्र रावत जो 200 से अधिक बच्चो को सेना मे अफसर बना चुके है, और अब तक 5 बार उनके द्वारा तैयार किए हुए बच्चे ऑल इंडिया प्रथम स्थान भी मेरिट में आए हैं। उन्होंने उत्तराखंड के 15 बच्चो को 35 दिनों मे तैयारी कराने का जिम्मा लिया है। जिसके लिए वे बच्चो को अपनी अकेडमी (The Warriors DEN) गैरखेत, मासी, अल्मोड़ा मे कराएंगे।

11 मार्च से शुरु होने जा रहा है यह कैंप

जो 11 मार्च से शुरु होने जा रहा है। जिसका नाम 35 days NDA Bootcamp रखा गया है जो 15 अप्रैल तक चलेगा। जिसमे बच्चों को रोज 16 घंटे एक डिस्ट्रेक्शन फ्री माहौल में कढ़े अनुसासन से पढ़ाया जायेगा ओर ये सुनिश्चित किया जायेगा की हर एक बच्चा इस exam को क्लियर करे।

इस नंबर पर करें संपर्क, लें जानकारी

यदी आप भी इसका हिस्सा होना या अपने किसी परिजन को बनाना चाहते है, तो आप दिये गये नंबर (9935557039) पर फोन कर अधिक जानकारी ले शकतें है । जो कोई बच्चे अपनी आर्थिक समस्या के कारण गाइडेंस नहीं ले पाते और लिखित परीक्षा की कोचिंग बहुत महंगी होने के कारण अपनी प्रिपरेशन को एक दिशा नहीं दे पाते उनके लिए ये बूटकैंप बिना शुल्क के रहेगा।

बताया यह खास उद्देश्य

एक मात्र उद्देश्य है की उत्तराखंड से वो बच्चे भी ऑफिसर एग्जाम्स दें जो हमेशा ऑपोर्टनिटी के इंतजार में रहते हैं और फाइनेंशियल सपोर्ट ना होने के कारण प्रिपरेशन नहीं कर पाते।