अल्मोड़ा: युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, जिले में लगेंगे रोजगार शिविर, यहां देखें कब कहां लगेंगे यह शिविर

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के विकासखंडों में रोजगार शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

शिविर का आयोजन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह रोजगार शिविर एसआईएस इंडिया देहरादून और भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली की ओर से आयोजित होगा। इस संबंध में डीडीओ एसके पंत ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा कार्यों के लिए युवाओं को प्रशिक्षण देकर स्थाई रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
📌📌ताकुला में सात और आठ मार्च
📌📌भैसियाछाना में नौ और 10 मार्च
📌📌द्वाराहाट में 11 और 12 मार्च
📌📌चौखुटिया में 18 और 19 मार्च
📌📌ताड़ीखेत में 20 और 21 मार्च
📌📌धौलादेवी में 22 और 23 मार्च
📌📌भिकियासैंण में 24 और 25 मार्च
📌📌लमगड़ा में 26 और 27 मार्च
📌📌हवालबाग में 28 और 29 मार्च
📌📌स्याल्दे में 30 और 31 मार्च
📌📌सल्ट में एक और दो अप्रैल को शिविरों लगाए जाएंगे।