अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। सोबन सिंह जीना (एसएसजे) विश्वविद्यालय के विद्यार्थी के लिए जरूरी खबर है।
बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र में पारंगत होंगे विद्यार्थी
मिली जानकारी के अनुसार अब विश्वविद्यालय के सभी परिसर और महाविद्यालयों से चयनित विद्यार्थियों को बेहतर निवेशक बनाने के उद्देश्य से प्रशिक्षण दिया जाएगा। बताया है कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज चयनित विद्यार्थियों को गौरव योजना के तहत वित्तीय शिक्षा का प्रशिक्षण देगा। बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र का प्रशिक्षण लेकर विद्यार्थी इनमें बेहतर करियर बना सकेंगे। इसके लिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और उत्तराखंड सरकार के बीच समझौता हुआ है। यह विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है।