अपनी धरोहर संस्था उत्तराखण्ड के तत्वाधान में श्री गोलज्यू संदेश यात्रा का आयोजन दि० 25 अप्रैल से 5 मई 2022 तक किया जा रहा है। अल्मोड़ा नगर में गोलज्यू संदेश यात्रा 02 मई को अपरान्ह 03 बजे बागेश्वर – कौसानी मार्ग से पहुंच रही है तथा रात्री विश्राम चितई में होगा । इसी सन्दर्भ में एक बैठक यात्रा के स्वागत एवं व्यवस्था हेतु दि० 25 अप्रैल 02 बजे दिन में नगरपालिका अल्मोड़ा के मुख्य सभागार में आयोजित की गई ।



बैठक का हुआ आयोजन
स्थानीय नगरपालिका सभागार में अपनी धरोहर संस्था उत्तराखण्ड द्वारा 25 अप्रैल से 05 मई, 2022 तक आयोजित गोलज्यू संदेश यात्रा के सन्दर्भ में एक बैठक आयोजित की गयी । गोलज्यू संदेश यात्रा अल्मोड़ा में दिनांक 02 मई को अपरान्ह 3 बजे पाण्डेखोला बाई पास से बेस चिकित्सालय मार्ग होते हुए अल्मोड़ा नगर में पड़ेगी, तथा भैरव मन्दिर के समीप स्थानीय स्वागत समिति द्वारा संदेश यात्रा का स्वागत किया जायेगा ।
बैठक में अध्यक्षता करते हुये पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि इस यात्रा से सम्पूर्ण उत्तराखण्ड की संस्कृति धरोहर का प्रचार प्रसार होगा। उन्होंने अपनी धरोहर संस्था के अभूतपूर्व प्रयास की प्रशंसा की।

मई को यात्रा गोल्जू मंदिर गैराड़ एवम गोलजू मंदिर चितई भी पहुंचेगी
संस्था के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुरेश काण्डपाल ने बताया कि गोलज्यू संदेश यात्रा २ मई को श्री कलबिष्ट डाना गोल्जू मंदिर गैराड़ एवम गोलजू मंदिर चितई भी पहुंचेगी । जिसकी गैराड़ एवम चितई में भी स्वागत हेतु तैयारियां चल रही है । संस्था के श्री मनमोहन सिंह ने भी श्रद्धालुओं और संस्थाकर्मियों से यात्रा में शामिल होने की अपील की है ।
ये रहे शामिल
बैठक में प्रमोद चन्द्र लोहनी, अरविन्द जोशी, डा० लता पाण्डे, राधा तिवारी, श्वेता उपाध्याय, लीला बोरा, प्रा. राकेश भंडारी, देवेन्द्र भट्ट, संदीप नयाल, लता तिवारी, भुवन जोशी, गीता तिवारी एवम संस्था के सदस्य उपस्थित थे ।