अल्मोड़ा: अच्छी ख़बर..अल्मोड़ा बेस अस्पताल में मिलेगा सस्ता इलाज

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के अधीन बेस अस्पताल में आने वाले दिनों में मरीजों को बेहद सस्ता उपचार मिलेगा। सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी के समान सस्ते उपचार की अनुमति को लेकर प्राचार्य ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। आचार संहिता हटते ही शासन स्तर से इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिल सकती है। इससे क्षेत्र के मरीजों को काफी राहत मिलेगी।

बेस अस्पताल में मरीजों को मिलेगा सस्ता उपचार:

दरअसल, पूर्व में अल्मोड़ा का बेस अस्पताल स्वास्थ्य विभाग के अधीन था। बेस में भी जिला या अन्य अस्पतालों की तरह ओपीडी शुल्क समेत अन्य जांचें काफी महंगे दाम पर हो रही थी। बाजार से दूर होने के कारण अधिकतर मरीज ओपीडी और अन्य जांचों के लिए जिला अस्पताल का ही रुख किया करते थे।

सभी जांचों का शुल्क कम होगा:

उधर, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के सुशीला तिवारी अस्पताल में अन्य अस्पतालों की अपेक्षा ओपीडी से लेकर सभी प्रकार की जांचों का शुल्क आधे से भी कम है।

बेस अस्पताल अब हुआ मेडिकल कॉलेज का अधीन:

इधर,अब बेस अस्पताल मेडिकल कॉलेज के अधीन हो गया है। वहां पर लगभग सभी स्पेस्लिस्ट तैनात कर दिए गए हैं। इसी को देखते हुए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने बेस में एसटीएच की तर्ज पर शुल्क लागू करने की तैयारी की है। स्वीकृति मिलने के बाद हर साल शुल्क में बढ़ोत्तरी की समस्या का भी समाधान हो जाएगा।