अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे प्रांतीय रक्षक दल के जवानों के लिए अच्छी खबर सामने आई है।
पीआरडी जवानों को मिलेगा मानदेय
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मार्च महीने से बिना मानदेय के विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे इन जवानों को जल्द मानदेय मिलेगा। जिस पर मंगलवार को चंपावत में जिला योजना एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या शामिल हुई। जिसमें उन्होने वित्त सचिव को जल्द पीआरडी जवानों को मानदेय के भुगतान के लिए बजट जारी करने के निर्देश दिए हैं।