अल्मोड़ा: अच्छी खबर: मनरेगा श्रमिकों को घर बैठे मिलेगी यह सुविधा, ‌नहीं लगाने पड़ेंगे बैंक के चककर

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के मनरेगा श्रमिकों के लिए अच्छी खबर है। अब आपको खाते खोलने और मजदूरी के भुगतान के लिए बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

घर बैठे मिलेगी सुविधा, लेनदेन होगा आसान

घर बैठे आपका यह काम हो जाएगा। जी हाँ घर बैठे खाता खुलेगा और मजदूरी का भुगतान भी होगा। मिली जानकारी के अनुसार यह पहल‌ इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) ने शुरू की है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अब घर-घर जाकर मनरेगा श्रमिकों के खाते खोलेगा और उन्हें मजदूरी का भुगतान करेगा। वहीं घर पर ही उन्हें खाते से आधार लिंक कराने की भी सुविधा मिलेगी। इस सुविधा से श्रमिक सभी प्रकार की सब्सिडी, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम मातृत्व वंदन योजना, बच्चों की स्कॉलरशिप, विधवा पेंशन सहित अन्य योजनाओं का भी लाभ ले सकते हैं।

घर बैठे मिलेगी सुविधा

इससे श्रमिक मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज करने के अलावा बिजली, पानी बिल का भी ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य बचत खाते, आवर्ती खाते, सुकन्या, पीपीएफ खाते में नगदी जमा करने की सुविधा भी मिलेगी। यह सुविधा आपको घर बैठे मिलेगी।