अल्मोड़ा: अच्छी खबर.. अब जिला अस्पताल में ही लिए जाएंगे वरिष्ठ नागरिकों के सारे ब्लड सैम्पल

आखिरकार सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे के काफी प्रयासों के बाद अल्मोड़ा के वरिष्ठ नागरिकों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। अब जिला अस्पताल में सीनियर सिटीजन को ब्लड सैंपल के लिये जगह -जगह नहीं भटकना पड़ेगा। वरिष्ठ लोगों का सैंपल एक ही बार में लिया जायेगा। इसके लिए सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे पिछले काफी समय से प्रयासरत थे।

मुख्य स्वास्थ्य निदेशक, उत्तराखंड डॉक्टर तृप्ति बहुगुणा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दिये आदेश

कल ही इस विषय पर मुख्य स्वास्थ्य निदेशक, उत्तराखंड डॉक्टर तृप्ति बहुगुणा से संजय पांडे की फोन पर बात भी हुई। जिसमें उन्होंने जिला अस्पताल अल्मोड़ा में वरिष्ठ नागरिकों को ब्लड सेम्पल लेने में हो रही कठिनाइयों से अवगत कराया तत्पश्चात मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य स्वास्थ्य निदेशक ने आज से ही वरिष्ठ नागरिकों के लिए जिला अस्पताल अल्मोड़ा में ही डॉक्टरों द्वारा निर्देशित सरकारी व निजी लैब के सभी सेम्पल अस्पताल में ही लिए जाएंगे बताया और यह भी बताया कि वरिष्ठ नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर जिला अस्पताल की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक से वह सम्पर्क कर सकते है।

जिला अस्पताल में ही सीनियर सिटीजन के सरकारी व निजी लैब के लिए जाएंगे ब्लड सैंपल:

आज से जिला अस्पताल में अब सीनियर सिटीजन के ब्लड सैंपल लिए जा रहे है। अब सरकारी व निजी लैब में इन लोगों के अलग-अलग सैंपल नहीं लिए जाएंगे। इससे सीनियर सिटीजन को दो बार ब्लड सैंपल नहीं देने पड़ेंगे।

संजय पांडे के इस प्रयास की सभी ने की सराहना:

सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे के इस प्रयास की अल्मोड़ा के वरिष्ठजनों एवं सभी नागरिकों ने सराहना की है। वरिष्ठ नागरिकों की इस समस्या का समाधान करने पर संजय पांडे ने भी मुख्य स्वास्थ्य निदेशक, उत्तराखंड व जिला अस्पताल अल्मोड़ा के सभी डॉक्टरों व कर्मचारियों का आभार प्रकट किया है।