अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को लम्बित माल मुकदमाती के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया है।
की यह कार्यवाही
इसी क्रम में कल दिनांक 7/02/2025 को न्यायिक मजिस्ट्रेट भिकियासैंण के आदेश पर
1-थाना देघाट ने 10 आबकारी
2-थाना ने सल्ट 7 आबकारी
3- थाना भतरौजखान ने 7 आबकारी अधिनियमों से संबंधित माल-मुकदमाती लगभग 530 लीटर अवैध अंग्रेजी और देशी शराब के विधिवत नष्टीकरण की कार्यवाही की गई।