अल्मोड़ा: ऐतिहासिक पौराणिक सांस्कृतिक स्याल्दे बिखौती मेले का भव्य समापन, सैकड़ों की संख्या में उमड़ी भीड़

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के रानीखेत/द्वाराहाट में ऐतिहासिक पौराणिक सांस्कृतिक स्याल्दे बिखौती मेले का समापन हो गया है।

क्षेत्रीय विधायक ने क्षेत्रवासियों को दी मेले की शुभकामनाएं

इस ऐतिहासिक पौराणिक सांस्कृतिक स्याल्दे बिखौती मेले का बीते कल मंगलवार को समापन हुआ। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक मदन सिंह बिष्ट ने क्षेत्रवासियों को मेले की शुभकामनाएं दी।  वही स्याल्दे बिखौती मेले के संरक्षक और क्षेत्रीय विधायक मदन सिह बिष्ट ने सभी क्षेत्रीय जनता का आभार व्यक्त करते हुए मेले को शांति से संपन्न होने पर सभी क्षेत्रवासियो का आभार व्यक्त किया। क्षेत्रीय विधायक मदन सिंह बिष्ट ने कहा कि यह हमारा पौराणिक मेला है। मेले को जीवित रखने के लिए ये जन प्रतिनिधियों का भी कर्तव्य होता है क्योंकि मेले के द्वारा एक आपस में प्यार भाव एक दूसरे से मिलना जुलना, ये मेले का सबसे बड़ा सुख है। उन्होने कहा कि हम तो यही चाहेंगे कि हमारे क्षेत्र के लोग जो हमारा पौराणिक मेला है, उसको हम जितना भी आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे। जिससे कि हमारे क्षेत्र का नाम रहेगा और हमारे क्षेत्र की पौराणिक धरोहर को भी हम कायम रखेंगे।

मेले का समापन

मेले के समापन के अवसर पर ओड़ा भेटने के लिए गरख दल के 14 ग्राम सभाओं के नगाड़े व आल दल के 6 ग्राम सभाओं के नगाड़ों ने ओड़ा भेंटने की रस्म को अदा किया। इससे पहले दिन नौजयूला दल के 9 जोड़ी नगाड़ों ने ओड़ा भेंटने की रस्म अदा की थी। इस प्रकार दो दिन लगभग 29 जोड़ों द्वारा ओडा भेटने की रस्म को निभाया गया। जिसके बाद ओड़ा भेटने की रस्म का शांतिपूर्ण तरीके से समापन हुआ।