अल्मोड़ा: धौलछीना में आयोजित रामलीला का भव्य समापन, रावण वध के साथ हनुमान मकरध्वज संवाद का दिखा शानदार मंचन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है‌। अल्मोड़ा जिले के धौलछीना में रामलीला का आयोजन किया गया।

कलाकारों का शानदार अभिनय

जिसका रावण वध के साथ समापन हो गया है। अंतिम दिवस की रामलीला का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीएम आलोक कुमार पांडे और एसएसपी देवेंद्र पींचा ने संयुक्त रूप से भगवान राम के चित्र पर दीप जलाकर किया। जिसमें शुक्रवार को रामलीला के दसवें दिवस मेघनाथ वध, सुलोचना सती, अहिरावण रावण संवाद, हनुमान मकरध्वज संवाद, राम रावण युद्ध, रावण वध आदि प्रसंगों का शानदार मंचन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ उमड़ी।

रहें मौजूद

इस मौके पर कमेटी अध्यक्ष मोहन सिंह जीना, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, डॉ. बृजेश डसीला, पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी, प्रकाश रावत, पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरीश बनोला, मंडल अध्यक्ष भाजपा मंगल रावत, राजू बोरा, केवल चम्याल, हितेश मेहरा, सूरज मेहरा, रेनू नेगी, रंजना मेहरा, प्रशांत रावत, दिनेश बोरा, जयदीप बोरा, उमेश मनराल, कुंदन मेहरा आदि लोग मौजूद रहे।