अल्मोड़ा: बाबा आंबेडकर की जयंती पर निकाली भव्य झांकी, रैमजे में विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर को 132 वीं जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित हुए। डॉ. आंबेडकर के योगदान को याद किया।

डॉ. भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा पर  विभिन्न संगठनों ने पुष्प अर्पित किये

   शुक्रवार को सुबह चौघानपाटा में कैप्टन सतीश चंद्र जोशी पार्क में स्थित डॉ. भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा पर आंबेडकर जयंती समारोह समिति, भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, नगर व्यापार मंडल समेत विभिन्न संगठनों ने पुष्प अर्पित किये। जिसके बाद डॉ. भीम राव आंबेडकर जयंती समारोह की ओर से मालरोड स्थित चौघानपाटा से मुख्य बाजार तक भव्य झांकी निकाली गई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि देश में समतामूलक समाज की स्थापना में डॉ. आंबेडकर का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने शोषित, वंचित वर्ग को अधिकारों के लिए जागृत किया और समाज में नई सामाजिक चेतना पैदा की।

चित्रकला और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता भी आयोजित

इधर, डॉ. भीम राव आंबेडकर जयंती समारोह की ओर से रैमजे इंटर कॉलेज में जयंती पर चित्रकला और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में अव्वल प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।