अल्मोड़ा: बलढौती गधेरा को पुनर्जीवित जोन में परिवर्तित करने के लिए ग्रीन हिल्स संस्था ने कसी कमर , एसएसबी की टीम के साथ मिलकर किया पौधारोपण

बलढौती गधेरा जो कभी अल्मोड़ा वासीयों की जलापूर्ति का मुख्य  स्रोत हुआ करता था । अब उसे
वास्तविक स्वरुप में लाने के लिए ग्रीन हिल्स संस्था ने कमर कसी है  क्योंकि बस अब केवल यह बीते समय की भूली – बिसरी यादों का ही द्मोतक मात्र है । उसे पुन: रीचार्ज जोन में परिवर्तित करने की ओर अग्रसर होते हुवे पूर्व में भी उस स्थल से एक ट्रक कूड़ा हटाया गया और पुनः एसएसबी की टीम के साथ मिलकर दुबारा सफाई अभियान चलाया गया l

एसएसबी की टीम के साथ मिलकर पौधो का  सफलता पूर्वक रोपन किया गया

उसी दिन गधेरेे के दूसरी तरफ का हिस्सा जहाँ पर एसएसबी का कैंपस है वहा पर 250 पौधों के रोपण के लिए स्पॉट चिन्हित कर लिया गया था l उस स्थान पर आज हरेले के शुभ अवसर पर एसएसबी की टीम के साथ मिलकर पौधो का  सफलतापूर्वक रोपन किया गया ।

एसएसबी के ऑफिसर्स  और जवानों ने बढ़ चढ़ कर किया प्रतिभाग

जिसमें एसएसबी के ऑफिसर्स  और जवानों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया l ग्रीन हिल्स संस्था की सचिव डा० वसुधा पन्त के दिशा निर्देशन में यह कार्य सम्पन्न हुआ ।
ग्रीन हिल्स परिवार ने एसएसबी अल्मोडा का इस कार्यक्रम मेंउपस्थित होकर इस पुनीत कार्य को सम्पन्न करने में अपनी सहभागिता करने के लिए आभार व्यक्त किया है ।