अल्मोड़ा: साइबर ठगों का बढ़ता जाल, मासूम जनता हो रही शिकार, पुलिस से पीड़ित ने लगाई मदद की गुहार

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में लगातार साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। जो मासूम जनता को अपना शिकार बना रहीं हैं।

ठगी का मामला

ऐसा ही एक मामला रानीखेत से सामने आया है। पुलिस के मुताबिक दलमोटी भैसोली द्वाराहाट निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर दी है। जिसमे बताया है कि 18 नवंबर को उन्हें अज्ञात साइबर ठग का फोन आया। जिसमे साइबर ठग ने अपनी बातों में फंसा दिया। साइबर ठग की बातों में आकर उन्होंने अपनी डीटेल उसे बता दी। कुछ समय बाद साइबर ठग ने उनके खाते से 157000 रुपये की रकम ऑनलाइन निकाल ली। जिसके बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ। जिसके बाद उन्होंने 19 नवंबर को इसकी शिकायत साइबर पोर्टल में कर दी थी। इसके बाद भी उन्हें ठगी की रकम नहीं मिल पाई। वहीं अब उन्होंने पुलिस से अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई कर ठगी की रकम दिलाने की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच शुरू कर दी है।