अल्मोड़ा: अतिथि शिक्षक संघ ने दीर्घकालीन अवकाश का मानदेय देने की उठाई मांग, 28 नवंबर से धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ ने दीर्घकालीन अवकाश का मानदेय दिए जाने की मांग को लेकर सोमवार को शासन को ज्ञापन भेजा।

दी यह चेतावनी

जिसमें बताया कि अतिथि शिक्षकों को जनवरी और जून दो माह का दीर्घकालीन मानदेय नहीं दिया गया है। जबकि अल्मोड़ा को छोड़ कुमाऊ के सभी जिलों में अतिथि शिक्षकों को मानदेय दिया गया। उन्होंने कहा कि मानदेय को लेकर पूर्व में भी अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक मामले में कोई भी सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई है। जिससे शिक्षकों में रोष व्याप्त है। संघ के जिलाध्यक्ष हरीश चौहान ने चेतावनी दी कि यदि जल्द दीर्घकालीन अवकाश का मानदेय नहीं दिया गया तो समस्त अतिथि शिक्षक 28 नवंबर से बीईओ कार्यालय में धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे।जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।