अल्मोड़ा: राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बाड़ेछीना में समग्र शिक्षा अभियान के तहत निर्देशन एवं परामर्श कार्यक्रम का हुआ आयोजन

राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बाड़ेछीना में समग्र शिक्षा अभियान के तहत निर्देशन एवं परामर्श कार्यक्रम आयोजित किया गया।

विशेषज्ञों ने छात्राओं से अपने अनुभव किए साझा

इस कार्यक्रम में विशेषज्ञ के रूप में बाड़ेछीना एसबीआई के शाखा प्रबंधक विशाल कुमार,तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता मशरूम उत्पादक प्रीति भंडारी,रंजन  तथा तिरशलू रौतेली पुरस्कार विजेता अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी कुमारी कनिष्का भंडारी को आमंत्रित किया गया। जिसमें विशेषज्ञों द्वारा छात्राओं को अपने अनुभव से व अपने क्षेत्र से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रम में मौजूद रहे

इस कार्यक्रम में प्रीति पंत, शिप्रा बिष्ट,हेमा पटवाल, ममता भट्ट,पुष्पा भट्ट,कमला बिष्ट,अनीता बिष्ट,बालम सिंह आदि उपस्थित रहे।