पहाड़ों में गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते लोग दिन दोपहर में भी घर से बाहर निकलने से डर रहे हैं। वही बीते मंगलवार को करीब सायं 7:00 बजे ग्राम मटेला पो0ओ0 कोसी जिला अल्मोड़ा निवासी हरीश सिंह बिष्ट कि 6 वर्षीय पुत्री वैष्णवी अपने घर के आगन में खेल रही थी । तभी घात लगाए आदमखोर गुलदार ने बच्ची पर हमला कर दिया। घर वालों की चीख पुकार से आदमखोर गुलदार मौके से भाग गया।
आतंक का पर्याय बन रहा है गुलदार-
वही आनन- फानन में घायल बच्ची को प्राथमिक केंद्र हवालबाग ले जाया गया। जहाँ बच्ची का इलाज किया जा रहा है। वही लोगों का कहना है कि बीते दिनों से गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है। कभी कुत्ता तो कभी बकरी, मुर्गी और कल बच्ची पर गुलदार ने हमला कर दिया। जिससे लोगों में गुलदार की दहशत बढ़ गई है।