अल्मोड़ा : नाली में डूबा हुआ मिला गुलदार शावक

यहां पांडेखोला के समीप झाड़ियों के बीच  नाली में गुलदार का बच्चा देखा गया । जिसके बाद उसका वन विभाग व कूछ लोगों की मदद से रेस्क्यू कर लिया गया ।

वन विभाग की टीम  तत्काल पहुंची

नगर के पांडेखोला में एकांत रेस्टोरेंट के समीप नाली में पड़े एक गुलदार के बच्चे को देखा गया । वह नाली में   डूबा हुआ मिला । जिसके बाद  सभासद अमित साह (मोनू) व वन्य जीवन प्रेमी सुनील गोस्वामी एवं अरुण भट्ट और स्थानीय लोगों ने गुलदार के बच्चे को नाली से बाहर निकाला और इसकी सूचना वन विभाग को दी।सूचना मिलते ही  वन विभाग की टीम  तत्काल पहुंची और शावक को रेस्क्यू सेंटर ले गई। वन क्षेत्राधिकारी मोहन राम ने बताया कि ड्रोन की मदद से बच्चे की मां का पता कर उसे मां के पास सुरक्षित पहुंचा दिया जाएगा।

ये रहे मौजूद

तेंदुएं के बच्चे का रेस्क्यू व वन विभाग को सुपुर्द करने वालों में सभासद अमित साह (मोनू), अतुल पांडे, नरेंद्र बिष्ट, अनुज साह, इंद्रा मर्तोलिया, भुवन टम्टा, किरण तिवारी, मनीष कुमार, दिनेश रावत आदि मौजूद रहे।