अल्मोड़ा: खेत में लगाए तारबाड़ में फंसा गुलदार, वन विभाग ने ट्रैंकुलाइज कर पंहुचाया चिड़ियाघर

अल्मोड़ा के गाँवों में गुलदार का आतंक कम होने का नाम नहीं लेर रहा है। अब तो गुलदार आबादी की ओर भी बढ़ने लगे हैं।

गुलदार से दहशत

वही जैंती के जाख डामर गांव में एक गुलदार फसलों की सुरक्षा के लिए खेत में लगाए तारबाड़ में फंस गया। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। इसके बाद वन विभाग की जागेश्वर रेंज के रेंजर केवलानंद पांडे के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। टीम ने तेंदुए को ट्रैंकुलाइज किया और चिड़ियाघर लेकर आई।