अल्मोड़ा: सुअरों के हमले में गुलदार घायल, ट्रेंकुलाइज कर किया रेस्क्यू, भेजा रेस्क्यू सेंटर

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के सल्ट में मुनढ़ा गांव में सुअरों का आतंक बना हुआ है।

रेस्क्यू सेंटर अल्मोड़ा भेजा

जानकारी के अनुसार यहां सुअरों के हमले में गुलदार घायल हो गया। बीते मंगलवार को ग्रामीणों को गुलदार का घायल अवस्था में मिला। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने वन कर्मियों को दी। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। अंधेरा होने के कारण सर्च ऑपरेशन बीच में रोकना पड़ा। बुधवार सुबह सर्च ऑपरेशन चलाकर करीब 11 बजे गुलदार को तलाशकर ट्रेंकुलाइज कर पकड़ लिया गया। जिसके बाद बुधवार को घायल गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू किया। यहां से गुलदार को रेस्क्यू सेंटर अल्मोड़ा लाया गया है, जहां उसका उपचार किया जाएगा।

रहें शामिल

रेस्क्यू टीम के वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट भुवन टम्टा ने गुलदार को ट्रेंकुलाइज किया। टीम में बीट अधिकारी संजय सिंह, वन दरोगा का दिनेश चंद्र जोशी, वन दरोगा वीरेंद्र रावत, वन दरोगा शिवांश उनियाल, वन दरोगा नितिन कुमार, शंकर बोरा, भवान रावत आदि शामिल रहें।