अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में गांव से लेकर मैदानों तक गुलदार का आतंक बना हुआ है। जिससे लोगों में दहशत है।
गुलदार का हमला
गुलदार के बढ़ते आतंक और हमले की खबरें भी सामने आते रहती है। अब एक ऐसी खबर धौलछीना से सामने आई है। जानकारी के अनुसार धौलछीना विकासखंड के तल्ला शेराघाट क्षेत्र में ग्राम पंचायत कुंज किमोला के ग्राम उमेर में मंगलवार शाम करीब 6 बजे के आसपास यहां एक गुलदार ने दिव्यांशु पुत्र पुष्कर प्रसाद उम्र करीब 7 वर्ष के ऊपर हमला कर दिया। मां और दादा के शोर मचाने से गुलदार वहां से भागा और बच्चे की जान बची। गुलदार के हमले में बच्चा घायल हो गया। बच्चे के सिर पर घाव हुआ है।