यहां ट्यूशन पढ़ाकर बाईक से घर लौट रहे युवक पर गुलदार की झपटने की खबर सामने आई है । रानीखेत तहसील के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा नगर से लगे इलाकों में भी गुलदार का आतंक बना हुआ है। बीते शुक्रवार की रात नगर से लगे ग्राम किलकोट से ट्यूशन पढ़ाकर बाईक से रानीखेत लौट रहे युवक पर गुलदार झपट पड़ा। हालांकि बाइक की आवाज और रोशनी से गुलदार वहां से भाग गया और युवक की जान बाल-बाल बच गई। मामूली रूप से जख्मी युवक का राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में उपचार कराया गया।
किलकोट और बूचड़ी के पास एक मोड़ में अचानक गुलदार चलती बाइक में कूद पड़ा
प्राप्त जानकारी के अनुसार रानीखेत नगर के जरूरी बाजार निवासी 23 वर्षीय कमल कुमार कोचिंग सेंटर चलाने के साथ घर जाकर भी बच्चों को पढ़ाते हैं। बीते गुरुवार की रात करीब 8.15 वह नगर से लगे किलकोट गांव में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर बाइक से घर लौट रहे थे। किलकोट और बूचड़ी के पास एक मोड़ में अचानक गुलदार चलती बाइक में कूद पड़ा। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क में गिर गई। गुलदार को सामने देख घबराए कमल ने बाइक का एक्सलरेटर से तेज आवाज कर गुलदार को भगाने का प्रयास किया। जिससे गुलदार कमल के सड़क पर गिरे कमल के ऊपर चढ़ते हुए जंगल की तरफ भाग गया। कमल के कंधे में गुलदार के नाखूनों से जख्म हो गए।
सूचित करने पर परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे
घबराए कमल के फोन पर सूचित करने पर परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे और उसे राजकीय चिकित्सालय में उपचार को ले गए। चिकित्सालय में टिटनेस लगाने के साथ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद कमल को छुट्टी दे दी। चिकित्सकों ने एंटी रेबीज लगाने के साथ मॉनीटिरिंग में रखने की बात कही है।
उचित मुआवजा विभाग से दिलाया जाएगा
इधर, सूचना के बाद वन क्षेत्राधिकारी हरीश टम्टा के निर्देश पर शुक्रवार की सुबह वन कर्मियों की टीम ने हमले में जख्मी कमल के घर जाकर हाल-चाल जाना। रेंज ऑफीसर टम्टा ने कहा कि जख्मी कमल की वन विभाग भी लगातार मॉनीटरिंग करेगा। उसे उचित मुआवजा विभाग से दिलाया जाएगा।