अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में गांवों से लेकर मैदानों तक गुलदार का आतंक बना हुआ है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।
गुलदार की सक्रियता
मिली जानकारी के अनुसार नगर के धारानौला में इन दिनों गुलदार की सक्रियता बढ़ गई है। रेडक्रॉस सोसायटी चैयरमैन व स्थानीय निवासी मनोज सनवाल ने बताया कि उनके क्षेत्र में आए दिन गुलदार दिखाई दे रहा है। बुधवार देर शाम धारानौला के पास गुलदार की चहल कदमी सीसीटीवी कैमरे में देखी गई। जिसके बाद लोगों में भय का माहौल बना है।
जल्द नहीं लगा पिंजरा तो आंदोलन को बाध्य
जिस पर स्थानीय लोगों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाकर गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। कहा कि जल्द क्षेत्र में पिंजरा लगाकर गुलदार के आतंक से निजात नहीं दिलाई गई तो समस्त क्षेत्र वासी विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।