अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में गाँवों से लेकर मैदानों तक गुलदार का आतंक बना हुआ है। वहीं इन दिनों एसएसजे परिसर के पास गुलदार आतंक का पर्याय बना हुआ है।
गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग
मिली जानकारी के अनुसार एसएसजे परिसर के पास गुलदार ने एक गाय को अपना निवाला बना लिया। एसएसजे परिसर के आसपास आए दिन गुलदार की चहल कदमी देखी जा रही है। जिससे लोगों में दहशत बनीं हुई है। गुलदार के आतंक को देखते हुए स्थानीय लोगों ने वन विभाग से गुलदार के आंतक से निजात दिलाने और क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग उठाई है।