अल्मोड़ा: कम नहीं हो रहा गुलदार का आतंक, लोगों में दहशत

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के मौलेखाल के सल्ट विकासखंड के रतनकोट में गुलदार आतंक का पर्याय बन चुका है।

गुलदार का आतंक

इससे लोगों में दहशत का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार सल्ट के रतनकोट में बीते मंगलवार को दोपहर 12 बजे के करीब एक साथ तीन तेंदुए गांव के नजदीक पहुंचे। बुधवार को भी गुलदार नजर आए। इसके बाद अगले दिन भी गुलदार दिखा। बताया कि गुलदार और शावकों ने गांव में डेरा जमा लिया है। ऐसे में ग्रामीणों ने जल्द इनके आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।