अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे खैरना से क्वारब तक 11 नवंबर से 14 नवंबर तक यातायात रहेगा बंद, यह रहेगा रूट


   
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे खैरना से क्वारब तक 11 नवंबर से 14 नवंबर तक यातायात के लिए बंद रहेगा। इस दौरान यहां पर जगह-जगह मलबा हटाने का कार्य किया जाएगा। जिससे यातायात सही तरह से सुचारू किया जा सके।  बीते अक़्टूबर में बारिश के चलते यहाँ काफी मलबा गिरा था।

रूट किया डायवर्ट-

इस दौरान एनएच प्रशासन ने हाईवे को 11 नवंबर यानि आज से 14 नवंबर तक बंद रखने का का निर्णय लिया है। एनएच के अधिकारियों ने बताया कि अनुसार 11 नवंबर से भोर्या बैड़, लोहाली, जोरासी, नावली, काकडी़घाट, खीनापानी, सुयालबाडी़, सुयालखेत आदि क्षेत्रों पर एनएच में आए मलबे को हटाया जाएग। ऐसे में रूट डायवर्ट किया गया है । रानीखेत जाने वाले यात्री सीधे खैरना से रानीखेत जा सकेंगे जबकि अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहन वाया रामगढ़ होते हुए निकलेंगे जबकि हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर आने वाले वाहनों को भवाली से वाया रामगढ़ होते हुए भेजा जाएगा।