हल्द्वानी: विपरीत दिशा से आ रही कार ने युवक को मारी टक्कर, मौत

यहां अपने निर्माणाधीन मकान की देखरेख करने आए युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई । पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।

जांच में जुटी पुलिस

चौखुटिया से हल्द्वानी में अपने निर्माणाधीन मकान की देखरेख करने आए युवक की विपरीत दिशा से आ रही कार की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक के भाई दीपक वर्मा ने मुखानी थाने में तहरीर में कहा  है कि उनका भाई कैलाश वर्मा (36) यहां भगवानपुर में अपने निर्माणाधीन मकान की देखरेख करने आया था। 26 अक्तूबर की रात्रि वह अपनी बाइक से जा रहा था। कठघरिया के पास विपरीत दिशा से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई।वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।