अल्मोड़ा: न्यू इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल शैल एनटीडी के कक्षा 6 के छात्र हर्षित मेहता का राजीव नवोदय विद्यालय में चयन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने लाए हैं। न्यू इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल शैल एनटीडी अल्मोड़ा के कक्षा 6 के छात्र हर्षित मेहता पुत्र पुरन सिंह मेहता का चयन राजीव नवोदय विद्यालय में हुआ है।

दी शुभकामनाएं

इस अवसर् पर विद्यालय के संस्थापक तारु  तिवारी एवं विद्यालय परिवार ने प्रसन्न्ता व्यक्त करते हुये छात्र एवं उनके अभिभावकों को बधाई प्रेषित की है। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।