अल्मोड़ा: गर्मी में तेजी से इजाफा, बढ़ने लगा डायरिया का प्रकोप

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में जून के साथ ही गर्मी में इजाफा होने लगा है। जिसमें मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ने लगा है।

डायरिया के दिख रहें लक्षण

वहीं डायरिया का खतरा भी बढ़ने लगा है। मिली जानकारी के अनुसार भिकियासैंण विकासखंड के अदबोड़ा गांव में डायरिया फैलने से 50 से अधिक लोग उल्टी, दस्त होने से बीमार हुए हैं। जिसके बाद सूचना पर आशा कार्यकर्ता राधा रावत अदबोड़ा गांव पहुंची। उन्होंने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने गांव का सर्वे कराया है। सर्वे में डायरिया के लक्षण मिले हैं।