अल्मोड़ा: भारी बारिश कहर, जगह-जगह नुकसान से जनजीवन प्रभावित


अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। ग्रामीण सड़कों पर यातायात प्रभावित हो गया है। वहीं लोगों के घरों, दुकानों में हुए नुकसान की खबरें सामने आई है।

मलवा आने से सड़क बाधित

मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा पिथौरागढ़ मोटर मार्ग में पनुवानौला के पास मलवा आने से सड़क बाधित हुआ। सड़क के दोनों ओर एक किलोमीटर लम्बा जाम लग गया।

बारिश से नुकसान की खबर

इसके अलावा रानीखेत मुख्य बाजार में 3 दुकानों के ऊपर पेड़ और बिजली पोल भी गिरा। नगर की बिजली रही गुल रहीं। संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आंनद सहित मौके पर पुलिस टीम पंहुची। पेड़ को काट कर हटाया। अस्पताल के पास लगातार मलवा गिरा। अस्पताल को सील किया।। मरीज को निजी चिकित्सालय में शिफ्ट किया गया है।

अल्मोड़ा पुलिस की थाना द्वाराहाट की कार्यवाही
      
थाना द्वाराहाट क्षेत्र में भीषण वर्षा एवं आंधी के कारण लगातार वृक्षों के सड़क पर गिरने के कारण अवरुद्ध हुए यातायात को पुनः सुचारु किया जा रहा है। आज चौखुटिया रोड पर पेट्रोल पंप के पास तथा ग्राम पान में लैंडस्लाइडिंग एवं पेड़ गिरने तथा सुरई खेत रोड एवं दूनागिरी रोड तथा विनता से आगे सोमेश्वर रोड पर गिरे पेड़ों को वुडकटर एवं जेसीबी की सहायता से हटा कर यातायात सुचारु किया गया।