अल्मोड़ा: हरेला पीठ द्वारा आयोजित हरेला महोत्सव के द्वितीय दिवस पर मेंहदी प्रतियोगिता व नुक्कड़ नाटक का किया गया आयोजन

हरेला पीठ द्वारा आयोजित हरेला महोत्सव के द्वितीय दिवस पर शिक्षा संकाय, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,परिसर अल्मोड़ा में कार्यक्रम संयोजक डॉ अंकिता कश्यप के संयोजन में  मेंहदी प्रतियोगिता व  नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
कार्यवाहक संकायाध्यक्ष डॉ नीलम कुमारी द्वारा सभी का उत्साहवर्धन किया गया।

हरेला लोक पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला

डॉ संगीता पवार द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमों द्वारा  लोक पर्व हरेला के महत्व को बताया।
कार्यक्रम का संचालन कर रही डॉ अंकिता कश्यप ने हरेला लोक पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के सहयोगी सदस्य डॉ देवेन्द्र चम्याल, डॉ.संदीप पाण्डे,डॉ. ममता काण्डपाल  सरोज जोशी,  श्रीमती ललिता रावल, मनोज आर्या, दिनेश कुमार पटेल आदि सहित शिक्षा संकाय के विद्यार्थियों ने  सहभागिता की और विभिन्न प्रकार के संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।

मेंहदी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

इस अवसर पर आयोजित की गई मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में  बी० एड० चतुर्थ सेमेस्टर की गरिमा भट्ट प्रथम, बी० एड० द्वितीय सेम की नम्रता कपिल द्वितीय, एवं  बी० एड० चतुर्थ की शोभा पाण्डे तृतीय स्थान पर रही।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर  किरन जोशी, सुनील बोरा, दिवान,दिनेश, नवीन,हिमानी, रिचा बोरा, हिमांशु, हेमन्त, पवन, कल्पना, भावना, नीलू काण्डपाल, प्रियंका, अचल पन्त, सागर सहित बी० एड०, एमएड के विद्यार्थी शामिल हुए।