अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में अंधेरी गलियों और चौराहों में हाईमास्ट एलईडी सोलर लाइटें लगाई गई है।
लगी सोलर लाइटें
मिली जानकारी के अनुसार जिसमें हवालबाग, जागेश्वर, रानीखेत, सल्ट, लमगड़ा और जैंती जैसे क्षेत्रों में ये हाईमास्ट लाइटें प्रमुख चौराहों, सड़क मोड़ों और अंधेरे गलियारों में लगाई गई हैं। उरेडा ने राज्य योजना के तहत 90 लाख रुपये की लागत से 72 हाईमास्ट लाइटें स्थापित की है। इससे स्थानीय लोगों को रात के समय निर्भय होकर आवाजाही में सुविधा मिलेगी और जंगली जानवरों की आबादी के क्षेत्रों में आने की घटनाओं में कमी आएगी।