अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाफल सुधार परीक्षा आज सोमवार से शुरू हो रहीं हैं।
परीक्षा का आयोजन
जानकारी के अनुसार इसके लिए जिले में 11 सुधार परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी। जिसमें 1054 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। परीक्षाएं आज सोमवार से 11 अगस्त तक चलेंगी। हाईस्कूल में दो और इंटरमीडिएट में एक विषय में फेल छात्र-छात्राओं को यह मौका दिया जा रहा है।
✅✅जीजीआईसी बाड़ेछीना-24
📗📗जीआईसी नौला-44
📌📌राजकीय आदर्श इंटर कालेज चौखुटिया-76
◻️◻️जीआईसी गरुड़ाबांज-165
🔸🔸जीजीआईसी बग्वालीपोखर-179
📁📁जीजीआईसी अल्मोड़ा-136
📋📋जीजीआईसी जलना-101
📐📐जीआईसी देवायल-82
📝📝आर्य इंटर कालेज देघाट-42
🗄️🗄️जीआईसी दड़मिया-80
⚙️⚙️रानीखेत मिशन इंटर कॉलेज-125