अल्मोड़ा: बग्वालीपोखर में ऐतिहासिक बग्वाई कौतिक की धूम, कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के द्वाराहाट में बग्वालीपोखर में ऐतिहासिक बग्वाई कौतिक शुरू हो गया है।

कलाकारों की शानदार प्रस्तुति

जिसमें इस कौतिक के दूसरे दिन गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। जिसमें लोककलाकारों के साथ ही विद्यार्थियों ने शानदार प्रस्तुति दी। मेले की शाम प्रसिद्ध लोकगायक जितेंद्र तोमक्याल और लोकगायिका माया उपाध्याय के नाम रही। जितेंद्र ने ओ रंगीली बाना मेरी पराणा और माया उपाध्याय ने हाई काकड़ी झिलमां सहित गीत सुनाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में दर्शक उमड़े।