अल्मोड़ा: खेल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित की गई हॉकी प्रतियोगिता, स्टेडियम-बी और ग्रीन-ए ने जीता मुकाबला

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। खेल दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को हॉकी प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता के बालक वर्ग में स्टेडियम-बी और बालिका वर्ग में ग्रीन-ए ने मुकाबले में जीत दर्ज की।

बालिका वर्ग में ग्रीन-ए और बालक वर्ग में स्टेडियम-बी ने जीता मुकाबला

जिला क्रीड़ा विभाग की ओर से पुलिस लाइन के खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता का पहला मुकाबला बालिका वर्ग के ग्रीन-ए और बी के मध्य खेला गया। जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए ग्रीन-ए ने 5-0 के अंतर से जीत दर्ज की। वहीं बालक वर्ग में स्टेडियम-बी ने स्टेडियम एक को 2-0 के अंतर से हराया। रैफरी की भूमिका अजय कनवाल, दीक्षांत जीना, बलवंत दानू ने निभाई।

मौजूद रहे

इस मौके पर भूपाल सिंह चिलवाल, गणेश शाही, दीपक वर्मा, कुंदन कनवाल, राजेश कांडपाल, अवरिंद पांडे, पंकज टम्टा, किशन लाल, रितिक राज, मनीष कनवाल, कृष्ण कुमार, लता साह समेत कई खेल प्रेमी मौजूद रहे।