अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में छात्रसंघ चुनाव रद्द होने के बाद से छात्र संगठनों में काफी आक्रोश बना हुआ है।
छात्र छात्राओं की सुरक्षा और संभावित अप्रिय घटना के दृष्टिगत यह अवकाश घोषित
जिस पर अब एसएसजे विवि प्रशासन की ओर से विश्वविद्यालय के प्रशासनिक कार्यालय और चारों परिसरों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। छात्रसंघ चुनावों को लेकर हो रहे आंदोलन के कारण यह निर्णय लिया गया है। अब दो नवंबर तक प्रशासनिक कार्यालय और विश्वविद्यालय के चारों परिसर बंद रहेंगे। इस संबंध में कुलसचिव डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया।