अल्मोड़ा: राइका दडमियां में सत्र 2023-24 का जारी हुआ गृह परीक्षा रिजल्ट, विद्यालय में अव्वल रहें विनय उपाध्याय, देखें अन्य नाम

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। 30 मार्च को राइका दडमियाँ ( रनमन) ताकुला मे सत्र 2023-24 का परीक्षाफल जारी कर दिया गया।

विद्यार्थियों का रहा शानदार प्रदर्शन

जिसके बाद अब सोमवार से आगामी सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश आरम्भ हो जाएगे। वहीं बीते कल शनिवार को वितरित परीक्षाफल मे कक्षा 11 में प्राची आर्या ने  73 % अंको के साथ प्रथम स्थान, हिमानी और  मोनिका  72 % अंको के साथ दूसरा जबकि हिमांशु 71 % अंको के साथ तृतीय स्थान हासिल किया। इसके अलावा कक्षा 9 में माही बजेली 79 % अंको के साथ प्रथम, दूसरे स्थान मे भावना बजेठा 75% जबकि हर्षिता 68% अंको के साथ तृतीय स्थान पर रही। वही सम्पूर्ण विद्यालय में विनय उपाध्याय प्रथम,पुष्कर कुमार दूसरा जबकि माही बजेठा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम में रहें उपस्थित

स्कूल के प्रधानाचार्य संजय जोशी ने बच्चों  के बताया कि अनुशासन ही सफलता का मूलमंत्र है।
इस कार्यक्रम मे स्कूल मे वरिष्ठ प्रवक्ता सूर्यनाथ पाल, मनोज कुमार, परीक्षा प्रभारी हेमवंती नंदन जोशी, के डी जोशी,हरीश भंडारी,गिरीश चंद्र लोहनी,मुन्नी टम्टा, मनीष  पांडे,गोपाल सिंह बोरा,मिनाक्षी साह विजय शंकर जोशी आदि उपस्थित रहे।