अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज दिनांक 08.06.2025 को अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र के नेतृत्व में लीडिंग फायरमैन किशन सिंह एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा फायर सीजन के दृष्टिगत अल्मोड़ा के विभिन्न थानों से आए 67 होमगार्ड को फायर सर्विस की कार्यप्रणाली, उपकरणों को चलाने की बेसिक ट्रेनिंग दी गई।
दी यह जानकारी
जिसमें एक्शटिंग्यूशर का संचालन, होज ड्रिल, लैडर ड्रिल आदि की गई तथा MFE से पंपिंग कर विभिन्न ब्रांचों की सहायता से पानी का छिड़काव व फोम बनाना सिखाया गया। साथ ही BA सैट का प्रयोग करना सिखाया गया।