अल्मोड़ा: मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक की जगी आस, एक सप्ताह के भीतर शुरू हो जाएगा संचालन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में स्थित मेडिकल कॉलेज में जल्द ब्लड बैंक की सुविधा मिलने की उम्मीद है।

मई पहले सप्ताह से लोगों को ब्लड बैंक की मिलेगी सुविधा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक‌ मेडिकल कॉलेज को ब्लड बैंक का लाइसेंस पहले ही मिल चुका है। जिसके बाद अब दो दिन में ब्लड बैंक संबंधी उपकरण अस्पताल पहुंच जाएंगे। इसके बाद एक सप्ताह के भीतर ब्लड बैंक का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। जिससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।