अल्मोड़ा: स्कूल के पास झाड़ियों में भारी मात्रा में मिला विस्फोटक, मचा हड़कंप, 161 जिलेटिन रॉड बरामद, जांच में जुटी पुलिस

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र में गुरुवार शाम तब हड़कंप मच गया जब राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, डबरा के पास बच्चों को जंगल में संदिग्ध वस्तुएं दिखाई दीं। जिसमें जेलीग्नाइट या जिलेटिन की 161 छड़ें दिखाई दीं।

संदिग्ध वस्तुएं मिलने से मचा हड़कंप

जिसके बाद बच्चों ने इसकी जानकारी स्कूल के प्रधानाचार्य को दी। तब प्रधानाचार्य ने तत्काल थाना सल्ट को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही सल्ट पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सुरक्षा के मद्देनजर पूरे क्षेत्र को घेरकर सुरक्षित कर दिया। जानकारी के अनुसार जांच के दौरान कुल 161 जेलीग्नाइट की छड़ें बरामद की गईं, जिनका वजन 20 किलो 125 ग्राम बताया जा रहा है। एक छड़ करीब 125 ग्राम की है। इतने बड़े पैमाने पर विस्फोटक मिलने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। वहीं बीते कल शुक्रवार 21 नवंबर 2025 को बम डिस्पोजल स्क्वायड और डॉग स्क्वायड टीमों को भी मौके पर बुलाया गया। जिसमें विशेषज्ञ टीमों ने संदेहास्पद सामग्री के सैंपल एकत्र किए, जिन्हें आगे वैज्ञानिक जांच के लिए भेजा जा रहा है।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने इस पूरे मामले में थाना सल्ट में अज्ञात के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है। जैलेटिन की रॉड किसके द्वारा और क्यों लाई गई थी उसे संबंध में पुलिस टीम द्वारा विस्तृत जांच की जा रही है। सामान्यतः जैलेटिन की रॉड सड़क निर्माण कार्यों में पत्थर तोड़ने के काम में लाई जाती है। एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनमानस से अपील की गई है कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें, जांच में पुलिस टीम के सामने जो भी तथ्य आएंगे उनसे अवगत कराया जाएगा।