अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज दिनाक 8-10-2024 को अल्मोड़ा धारानौला टैक्सी स्टैंड के टैक्सी चालक टैक्सी यूनियन माल रोड थपलिया स्थित कार्यालय में एकत्रित हुए ।
कहा- न्याय के देवता गोल्ज्यू देवता करेंगे न्याय
जिसके बाद टैक्सी यूनियन पदाधिकारियों के नेतत्व में बड़ी संख्या में वाहन चालक न्याय के देवता गोल्ज्यू दरबार में गये और अपनी समस्याओं को लेकर हाजरी लगायी। कहा कि सरकार और प्रशासन की उपेक्षा से आहत होकर मालिक चालकों ने गोल्ज्यू दरबार में अपनी व्यथा रखी। मालिक चालको ने एक स्वर में कहा की लगभग 100-150 निजी वाहन व्यवसायिक रूप से कार्य कर रहे है। कहा कि विशेषकर शहर से दूर विभिन्न विद्यालयों पड़ा रहे अध्यापक अध्यापिकायें निजी वाहनों से स्कूल में कार्यरत अध्यापक अध्यापिकाओं का किराया लेकर ले जा रहे है। इससे टैक्सी चालको पर आर्थिक संकट आ रहा है। साथ ही रोजी रोटी का संकट बना हुआ है।
रहें मौजूद
टैक्सी से जुड़े मालिक चालको का कहना है की अब इस विषय में गोल्ज्यू देवता ही न्याय करेंगे। गोल्ज्यू दरबार में अर्जी लगाने के लिए अध्यक्ष शैलेन्द्र तिलारा (शेनू), महासचिव नीरज पवार, उपाध्यक्ष गणेश सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष भार गोपाल सिंह रावत, सचिव अर्जुन सिंह मुस्युनी, उपसचिव आनंद सिंह भोज, कोषाध्यक्ष बालकिशन जोशी, मुख्य संरक्षक अनूप साह के नेतृत्व में सेकड़ो मालिक चालक मौजूद रहें।