अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा समस्त थाना/चौंकी प्रभारियों/निरीक्षक/ उ0नि0 यातायात/प्रभारी इंटरसेप्टर को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने तथा वाहन चालक, परिचालक द्वारा ओवरलोडिंग करने पर यात्रियों को पुलिस को सूचना देने हेतु जागरूक करने के निर्देश दिये गये हैं।
किया गया जागरूक
इसी क्रम में दिनांक 15.12.2024 को थानाध्यक्ष सल्ट प्रमोद पाठक द्वारा टैक्सी, बसों आदि का औचक चेकिंग अभियान चलाया गया, इस दौरान बस चालकों एवं परिचालकों को हिदायत की गई कि बसों में क्षमता से अधिक सवारी ना लेकर जायें और समय-समय पर बसों का सही प्रकार से रखरखाव करें। साथ ही यात्रियों को जागरूक किया गया कि यदि बस चालक एवं परिचालक क्षमता से अधिक सवारी बैठाते हैं तो तुरंत इमरजेंसी नम्बर जैसे डायल 112 पर काल कर शिकायत करें।