अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पौड़ी और अल्मोड़ा जिले की सीमा से लगे सराईखेत क्षेत्र में बहने वाली लखौरा नदी में मछलियाँ है।
नदी हो रहीं दूषित
मिली जानकारी के अनुसार बताया कि जिस पर लगातार शिकायत मिलती है कि इस नदी में मछलियों को पकड़ने के लिए ब्लास्ट कर मछलियों का शिकार किया जाता है। इस कार्रवाई से ब्लास्ट में प्रयुक्त होने वाला विषैला पदार्थ नदी के पानी में घुल रहा है। जिसके बाद अब मंगलवार को राजस्व पुलिस, जल संस्थान और वन विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ इस मामले में बैठक की।
रखी जाएगी पैनी नजर
इस बैठक में तय किया गया कि इस तरह के अराजक तत्वों को चिह्नित किया जाएगा। लखौरा नदी में अवैध तरीके से ब्लास्ट कर मछलियों का शिकार करने वालों पर पैनी निगाह रखी जाएगी और पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रहें मौजूद
इस बैठक में जल संस्थान रानीखेत के अधिशासी अभियंता अनुज खाती, राजस्व उपनिरीक्षक यशपाल सिंह, महेंद्र सिंह, वन विभाग के विजय कुमार, पूरन नेगी, बलवीर रावत, किशन सिंह, राजेंद्र नेगी, व्यापार मंडल अध्यक्ष जोगा सिंह आदि मौजूद रहे।