अल्मोड़ा: खाद्य बिलों का नहीं होगा भुगतान, तो एक मई से सस्ता गल्ला विक्रेता संघ नहीं करेगा खाद्यान्न वितरण


आज सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ की बैठक श्री नन्दादेवी मंदिर के प्रांगण में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मती से निर्णय लिया गया कि यदि 25 अप्रैल तक प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण योजना एवं राष्ट्रीय खाद्य योजना के अंतर्गत बांटे गए खाद्य बिलों का पूर्ण भुगतान नहीं हुआ तो प्रदेश कार्यकारिणी के निर्णय के अनुरूप अल्मोड़ा जनपद द्वारा भी एक मई से खाद्यान्न वितरण का कार्य बंद कर दिया जाएगा।

कोई भी विक्रेता आंगनबाड़ी के खाद्यान्न का वितरण नहीं करेगा

यह भी निर्णय लिया गया कि जब तक आंगनबाड़ी को वितरित किए जाने वाले खाद्यान्न का अग्रिम भुगतान विक्रेताओं को नहीं होता है कोई भी विक्रेता आंगनबाड़ी के खाद्यान्न का वितरण नहीं करेगा। संघ के जिलाध्यक्ष संजय साह ने सभी विक्रेताओं से अनुरोध किया है कि कोई भी विक्रेता माह मई के खाद्यान का उठान न करें तथा आंगनबाड़ी के खाद्यान्न का वितरण किसी भी हाल में ना करें ।

खाद्यान्न कम होने की भी शिकायत

विक्रेताओं द्वारा अवगत कराया गया कि डोर-स्टेप योजना के अंतर्गत ठेकेदार द्वारा खाद्यान्न दुकान तक ना पहुंचाकर रोड में उतार दिया जा रहा है। तथा खाद्यान्न कम होने की शिकायत अधिकतर बोरों में पाई जा रही है।

बैठक में उपस्थित रहे

बैठक में जिलाध्यक्ष संजय साह, महामन्त्री केसर सिंह, मनोज वर्मा, अभय साह, रानीखेत के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, बाड़ेछीना प्रकाश भट्ट, सोमेश्वर मंडल के अध्यक्ष रमेश भाकुनी, संदीप नंदा, राजेंद्र सिंह लटवाल, महेंद्र सिंह देवड़ी, चंदन सिंह मेहरा, कुंवर सिंह, सुरेश सांगा, विपिन तिवारी, बिशन सिंह, दिनेश गोयल, भूपेंद्र मेहता, प्रताप सिंह, किशन लाल, आनंद सिंह, पान सिंह सांगा, लक्ष्मण सिंह मेहरा आदि उपस्थित रहे।