अल्मोड़ा: गणना में कोई शिकायत हो, तो करें संपर्क, मतदाता सूची में सुनिश्चित करें नाम

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखण्ड राज्य की समस्त नागर स्थानीय निकायों की निर्वाचक नामावलियों के विस्तृत पुनरीक्षण कार्यक्रम की अन्तर्गत दिनांक 14 नवम्बर, 2023 से 08 दिसम्बर, 2023 तक घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण का कार्य प्रारम्भ हो चुका है।

कर सकते है सम्पर्क

बताया कि यदि आपके घर पर अभी तक संगणक न पहुंचे हो अथवा गणना में कोई शिकायत हो आप जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निकाय)/प्रभारी अधिकारी, पंचास्थानि चुनावालय/जिला निर्वचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से दूरभाष पर अथवा व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क कर सकते है।

दी यह जानकारी

जनपद के नगरीय क्षेत्र के अर्ह व्यक्ति कृपया गणना की अवधि में ही अपना नाम मतदात सूची में सुनिश्चित करा लें। ऐसे भारतीय नागरिक जो राज्य की नागर स्थानीय निकायों के प्रादेशिक निर्वाचक क्षेत्र में अन्तर्गत मामूली तौर पर निवास कर रहें हो, दिनांक 01 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष या उससे अधिक की आयु प्राप्त हों, अपने से सम्बन्धित वार्ड की निर्वाचक नामावली में अपना नाम सम्मिलित कराने में लिये अर्ह होंगे बर्शेत वह अन्यथा अनर्ह न हों। दिनांक 01 दिसम्बर, 2023 तक कोई संगणक आपके घर न पहुंचे तो आप तत्काल अपने क्षेत्र के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/तहसीलदार एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिलाधिकारी से व्यक्ति गत रूप से या दूरभाष से सम्पर्क कर सकते हैं। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचक रजिस्ट्रीयकरण अधिकारी स्थानीय निकाय चन्द्र सिंह मर्ताेलिया ने दी है।