अल्मोड़ा: रेस्टोरेन्ट की आड़ में अवैध शराब का कारोबार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में नशे के खिलाफ लगातार पुलिस अभियान चला रहीं हैं। साथ ही जागरूक भी कर रहीं हैं।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसी क्रम में दिनांक 04/09/2024 को सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण  व थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में देघाट पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के वल्मरा में एक रेस्टोरेंट से मनोज सिंह के कब्जे से 12 बोतल देसी मसालेदार शराब माल्टा मार्का  व 03 बोतल मेकडवल अंग्रेजी अवैध शराब बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया और थाना देघाट में आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। 

पूछताछ में बताई यह बात

अभियुक्त मनोज सिंह पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम तामाढौन, देघाट जिला अल्मोड़ा ने पूछताछ में बताया कि वह  रेस्टोरेंट में लोगों को शराब बेचकर कुछ रुपये कमा लेता है।

थाना देघाट पुलिस टीम रहीं शामिल

1.उ0नि0 हरविन्दर कुमार
2.कानि0 नीरज सिंह बिष्ट
3.कानि0 उपेन्द्र यादव