अल्मोड़ा: भवाली से क्वारब तक के राष्ट्रीय राजमार्ग एन.एच.87 के अपूर्ण कार्य तत्काल पूर्ण कराये भारत सरकार- पूर्व उपाध्यक्ष एन.आर.एच.एम बिट्टू कर्नाटक

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, पूर्व उपाध्यक्ष एन.आर.एच.एम बिट्टू कर्नाटक ने जिलाधिकारी,अल्मोडा के माध्यम से  नितिन गडकरी केन्द्रीय सड़क परिवहन,राजमार्ग व जहाजरानी मंत्री,भारत सरकार को एक ज्ञापन प्रेषित कर उन्हें अवगत कराया कि भवाली से क्वारब तक के राष्ट्रीय राजमार्ग में कई वर्षो से सुधारीकरण/चौडीकरण का कार्य किया जा रहा है जो आज दिनांक तक पूर्ण नहीं हो पाया है । जिस कारण इस मार्ग में चलना दुभर हो रहा है तथा आये दिन दुर्घटनायें हो रही हैं । उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय राजमार्ग उत्तराखण्ड के जनपद अल्मोडा,बागेश्वर तथा सीमान्त जनपद पिथौरागढ को जोडने का एक मात्र मार्ग है । राष्ट्रीय राजमार्ग की अत्यधिक खराब स्थिति के कारण गर्भवती महिलाओं तथा गम्भीर रूप से बीमार व्यक्तियों पर इसका सीधा प्रभाव पडता है और इस मार्ग में लगातार अप्रिय घटनायें घटित हो रही हैं।

राष्ट्रीय राजमार्ग के क्षति ग्रस्त होने के कारण पर्यटन व्यवसाय प्रभावित हुआ है

श्री कर्नाटक ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के क्षति ग्रस्त होने के कारण पर्यटन व्यवसाय प्रभावित हुआ है, परिणामस्वरूप उपरोक्त जनपदों के टैक्सी चालकों ,रैस्टोरैन्ट मालिकों,व्यवसायियों व छोटे दुकानदारों के साथ-साथ होटल व्यवसायियों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड रहा है । मार्ग अत्यधिक क्षतिग्रस्त होने के कारण इस मार्ग से पर्यटक नहीं आ रहे हैं । जिससे  पर्यटन व्यवसाय तो खत्म होने की कगार में है वही दूसरी ओर इस व्यवसाय से जुडे पर्यटक गाइडों को भुखमरी का सामना करना पडा है । साथ ही उपरोक्त जनपदों की मुख्य मण्डी हल्द्वानी होने के कारण यहां से दैनिक उपयोग की समस्त वस्तुयें स्थानीय नागरिकों को उपलब्ध कराने में व्यापारियों को काफी कठिनाई से गुजरना पड रहा है । कई बार राष्ट्रीय राजमार्ग अवरूद्व होने से व्यापारियों की खाद्य सामग्री, फल-सब्जी रास्ते में ही खराब हो जाती है ।

की यह मांग

                   श्री कर्नाटक ने मांग की कि राष्ट्रीय राजमार्ग में क्वारब से भवाली तक किये जा रहे कार्यो में शिथिलता, लापरवाही बरतने और कार्य को लम्बित रखने के सम्बन्ध में तत्काल जांच कराते हुये दोषी अधिकारियों के विरूद्व कठोर कार्यवाही करने तथा उक्त मार्ग में लगातार हो रही दुर्घटनाओं एवं घातक परेशानियों से पर्वतीय जनपदों के नागरिकों को निजात दिलाने हेतु सुधारीकरण,चौडीकरण कार्य को विशेष प्राथमिकता आधार पर पूर्ण करवाया जाय ।