अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में कल दिनांक 04/02/2025 को पंश्चिम बंगाल योगा कोच का एक जरुरी सर्टिफिकेट कही खो गया था।
पुलिस टीम का जताया आभार
काफी खोजबीन के बाद भी वह नही मिला। जिसके बाद उन्होंने होटल में सुरक्षा ड्यूटी में तैनात कानि0 केशव भौत व कानि0 भूपाल बिष्ट को इसकी जानकारी दी। वहीं पुलिस टीम ने जानकारी जुटाकर अथक प्रयासों से आज गुम हुए सर्टिफिकेट को तलाश कर लिया और पश्चिम बंगाल योगा कोच को सुपुर्द किया ।